अपराध

असली सोना दिखाकर पैसे लेते फिर देते थे नकली सोना, धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 5 सदस्य अरेस्ट... एसपी ने किया मामले का पर्दाफाश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवां पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में महराजगंज व आसपास के जनपदों में धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के पांच सदस्य को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी डॉ कौस्तुभ ने खुलासा करते हुऐ बताया कि जिले में एक गैंग सक्रिय है कई सूत्रों से सूचना मिली थी कि नकली के सोने सिक्के इस प्रकार के छलावा देते हुए कई लोगों से पैसे ठगने के घटनाएं कर रहा है इस क्रम में पुलिस द्वारा स्वाट टीम व पुलिस नौतनवा द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया इस ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी मिली है इसमें कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जो अब्दुल रऊफ,असलम,अशरफ ,प्रमोद सिंह सफीक जो मूल रूप से कोल्हूई व नौतनवा के रहने वाले हैं इन सभी को गिरफ्तार किया गया कर जेल भेज दिया गया। 

पुलिस ने गैंग के पास ये किया बरामद

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 02 सोने के सिक्के वजन 08.140 ग्राम, सुनहरे 187 सिक्के वजन 696 ग्राम, एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, चार अदद मोबाईल फोन, एक अदद मोटरसाईकिल प्लेटिना, 20,500/- रु0 नकद बरामद किया है। 

इन थानों पर आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हैं मुकदमे

एसपी डॉ0 कौस्तुभ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मु0अ0सं 83/21 धारा 420,406 भादवि थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 635/14 धारा 420,406 भादवि थाना पुरन्दरपुर, जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 15/20 धारा 419,420 थाना जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 28/20 धारा 419,420 थाना जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 138/22 धारा 419,420,406,411 भादवि थाना नौतनवां, जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 139/22 धारा 3/24 आर्म्स एक्ट बनाम रउफ थाना नौतनवां, जनपद महराजगंज में दर्ज है। 

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल 

गैंग को गिरफ्तार करने में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल प्र नि सुनील कुमार राय थाना नौतनवां, उप नि स्वतंत्र कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, देवेन्द्र कुमार सिंह,राजेन्द्र सिंह, का0 संदीप कुमार गौतम ,मृत्युंजय तिवारी,हे का विपेन्द्र मल्ल, रामभरोस शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : भतीजे के जन्म पर बाजार में पिस्टल से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार -पनियरा क्षेत्र के मुड़ीला बाजार की घटना